

नई दिल्ली। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बहुप्रतीक्षित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर उन लाखों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है, जो केंद्र सरकार की विभिन्न भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में कुल 12 प्रमुख परीक्षाओं की संभावित (टेंटेटिव) तिथियां शामिल की गई हैं।
SSC के अनुसार परीक्षाओं की प्रक्रिया मई 2026 से शुरू होकर मार्च 2027 तक चलेगी। कैलेंडर में यह स्पष्ट किया गया है कि किस परीक्षा का नोटिफिकेशन कब जारी होगा आवेदन की अंतिम तिथि क्या होगी और परीक्षा किस माह में आयोजित की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में आसानी होगी।
हर साल SSC द्वारा 80 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाती है। इन भर्तियों में 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातक (ग्रेजुएट) अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं। ऐसे में यह कैलेंडर प्रतियोगी छात्रों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी के आधार पर लाखों उम्मीदवार अपनी पढ़ाई और समय-सारणी तय करते हैं।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जारी की गई सभी तिथियां टेंटेटिव हैं और प्रशासनिक कारणों से इनमें बदलाव संभव है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।SSC Exam Calendar 2026-27 को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।























