

रायपुर: राजधानी रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से भेंट कर उनका सादर अभिवादन किया। इस धार्मिक और आध्यात्मिक मिलन में मंत्री चौधरी ने “श्री हनुमंत दिव्य दरबार कथा” का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त किया। कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने धर्म, कर्तव्य और जनसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में संतुलन तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, और अन्य वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर वित्त मंत्री का स्वागत किया और धार्मिक परंपराओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। ओपी चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की कथाएं जीवन में नैतिक मूल्यों, सेवा भाव और धर्म की सीख देती हैं।
हनुमंत दिव्य दरबार कथा का महत्व
बागेश्वर धाम में आयोजित इस कथा में भगवान हनुमान के चरित्र, बल, भक्ति और निष्ठा का वर्णन किया गया। उपस्थित भक्तों और गणमान्य व्यक्तियों ने इसे ध्यानपूर्वक सुना और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
धर्म, कर्तव्य और जनसेवा का संदेश
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि धर्म का वास्तविक अर्थ केवल पूजा-पाठ नहीं बल्कि समाज सेवा, परोपकार और सत्य का पालन करना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस अवसर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी भेंट और कथा श्रवण से जीवन में धर्म और समाज सेवा की नई प्रेरणा मिलेगी।






















