रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाला 60वां DGP-IG सम्मेलन इस बार बेहद खास रहेगा, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल को हाई-प्रोफाइल सुरक्षा देने के लिए SPG की टीम ने परिसर का पूरा निरीक्षण शुरू कर दिया है, और कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।

सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ पुलिस मंगलवार दोपहर सिविल लाइन में स्थित डायल-112 कंट्रोल रूम में अंतिम बैठक कर चुकी है। आज पुलिस फोर्स नवा रायपुर की प्रमुख सड़कों पर रिहर्सल करेगी, ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यह आयोजन नवा रायपुर में पहली बार हो रहा है, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

तीन दिवसीय DGP-IG conference Nava Raipur में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा प्रबंधन और आधुनिक पुलिसिंग जैसे विषयों पर खास फोकस रहेगा। सम्मेलन में पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 2 सत्र आयोजित होंगे। देशभर के डीजीपी और आईजी इसमें शामिल होकर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा मॉडल पर प्रेजेंटेशन देंगे। सम्मेलन के दौरान एक मॉडल स्टेट का चयन भी किया जा सकता है, जिसके आधार पर राष्ट्रीय दिशानिर्देश जारी होंगे।

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का सरकारी बंगला अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा।

पिछले वर्ष 2024 में सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। इस बार नवा रायपुर की मेजबानी को राज्य की बड़ी उपलब्धि और प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!