सूरजपुर: रजत जयंती 2025 समारोह के अवसर पर कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशन और जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर सूरजपुर के परिसर में ’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रति दिन महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित उपचार एवं जागरूकता के लिए विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।  इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।

यहां पर भारी संख्या में गर्भवती महिलाएं और अन्य महिलाएं और स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई का वितरण किया गया। इसके साथ ही डॉ संतोष सिंह के निर्देशन में स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक सांप सीढ़ी गेम का आयोजन किया गया। किशोरी बालिकाओं को  महावारी स्वच्छता, पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही आयुष विभाग द्वारा  संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा यहां उपस्थित सभी महिलाओं को उन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित कार्यक्रम सुप्रजा के बारे में डॉ सपना जायसवाल, स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्विधिया के बारे में डॉ निकिता टोप्पो

ऑस्टियोअर्थराइटिस एवं मस्कुलोस्केलेटल डिसआर्डर के बारे में डॉ लीना प्रिया केरकेट्टा, डॉ अनीता पैकरा के द्वारा एनीमिया राष्ट्रीय कार्यक्रम  में बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाने गई तथा गर्भवती माताओं हेतु फूड बास्केट की प्रदर्शनी लगाई गई।
            

इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ अबुल फैज, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ आशुतोष सिंह और प्रोग्राम की नोडल अधिकारी डॉ सपना जायसवाल, डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ संतोष सिंह, डॉ अनीता पैकरा, डॉ अनिल शर्मा, डॉ परमेश्वर पटेल, डॉ लीना प्रिया केरकेट्टा, डॉ निकिता टोप्पो, दाऊ राम कंवर, भूषण निषाद, प्रेम प्रकाश, उषा किरण, शीतल यादव, धन साय, श्रवण कुमार , समीर कुजूर,गुलाब ,सुमित्रा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!