रायपुर। छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अधिकतम कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बिलासपुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए संचालित होगी।

  • ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर से हडपसर (पुणे) के लिए
  • ट्रेन नंबर 08266 हडपसर (पुणे) से बिलासपुर के लिए

इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे, जिनमें 02 एसएलआर, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 08 एसी-थ्री, 02 एसी-थ्री इकोनॉमी और 01 एसी-टू कोच शामिल होंगे।


टाइम टेबल और रूट विवरण

ट्रेन संख्या 08265 (बिलासपुर-हडपसर स्पेशल)

  • बिलासपुर से प्रस्थान: 22 अक्टूबर 2025, शाम 4:30 बजे
  • प्रमुख स्टॉपेज: रायपुर (18:05-18:10), दुर्ग (19:10-19:12), नागपुर (23:40-23:50), वर्धा (00:50-00:52), अकोला (04:00-04:03), भुसावल (06:20-06:25), मनमाड (06:40-06:42), अहमदनगर (13:25-13:27)
  • हडपसर (पुणे) आगमन: 23 अक्टूबर 2025, शाम 4:30 बजे

ट्रेन संख्या 08266 (हडपसर-बिलासपुर स्पेशल)

बिलासपुर आगमन: 24 अक्टूबर 2025, रात 8:50 बजे

हडपसर से प्रस्थान: 23 अक्टूबर 2025, रात 7:30 बजे

प्रमुख स्टॉपेज: अहमदनगर (21:38-21:40), भुसावल (05:00-05:05), अकोला (07:10-07:12), नागपुर (12:30-12:40), दुर्ग (17:48-17:50), रायपुर (18:35-18:40)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!