जशपुर: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड बगीचा शाखा में हुए लाखों रुपये के गबन मामले में फरार चल रहे ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 316(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।

जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल 2025 को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेंद्र साहू ने थाना बगीचा में शिकायत दर्ज कराई थी कि शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती और ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा ने हितग्राहियों से वसूली गई लोन की किस्तों की राशि कंपनी के खाते में जमा न कर, अपने उपयोग में ले ली। गबन की कुल राशि 2,69,051 बताई गई थी।जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने ईएमआई की रकम को नकद और फोन पे के माध्यम से एकत्र कर गबन किया था। क्षेत्र की महिलाओं की शिकायतों के बाद कंपनी स्तर पर भी जांच कराई गई थी।घटना के बाद से फरार चल रहे नितेश की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। सायबर सेल और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले से आरोपी को पकड़ा।पूछताछ में नितेश ने गबन की राशि को घरेलू खर्चों में उपयोग करना स्वीकार किया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सूरज कुमार भारती को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि उक्त गबन के फरार आरोपी की जशपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को पलामू (झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!