

जनता की सुरक्षा और न्याय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता – एसपी वैभव बैंकर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा आज दिनांक 26 सितम्बर, 2025 दिन शुक्रवार को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक कार्यालय के सभागार कछ में आयोजित की गई। बैठक में जिले में लंबित अपराधों, मर्ग, गुमशुदा व्यक्तियों के मामले, एक वर्ष से अधिक समय से लंबित गंभीर अपराध, ऑपरेशन मुस्कान, एनडीपीएस एक्ट, आईटी एक्ट, चिटफंड, राजसात, एंड टू एंड विवेचना, गुंडा बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, साइबर अपराध, म्यूल अकाउंट, पीओएस, महिलाओ से संबंधित अपराध, चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, यातायात की स्थिति, कानून और व्यवस्था, संवेदनशील पुलिसिंग, पॉक्सो अधिनियम और यातायात के प्रति जागरूकता, लंबित शिकायत, बीट प्रणाली, कम्युनिटी पुलिसिंग, अवैध प्रवासी का चिन्हांकन एवं विधिक कार्यवाही, जमानत पर छुटे आरोपियों की मॉनिटरिंग जैसे तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराने लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण करने, लंबित चीटफंड एवं धोखाधड़ी के मामलो का निराकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लंबित पीड़ित मुआवजा योजनाओ को पूरा करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का सत प्रतिशत पालन करने, लंबित शिकायतों और बेसिक पुलिसिंग के आदर्शों का पालन करने तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक के प्रमुख बिंदु
पुराने लंबित अपराधों की समीक्षा: पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित सभी गंभीर अपराधों की प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। पुराने लंबित मामलों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है, समय सीमा में निकाल नहीं होने पर संबंधित विवेचक के विरुद्ध प्राथमिक जांच शुरू करने कहा गया है।
ऑपरेशन मुस्कान गुमशुदा बालक बालिकाओं के मामले: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि वर्तमान में गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब करने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिले में गुमशुदा बच्चों की अधिक से अधिक दस्तयाबी पर विशेष ध्यान दिया जाय। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए और गुमशुदा बच्चों/व्यक्तियों को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही व नशामुक्ति अभियान: एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत होने वाले अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए। लगातार एनडीपीएस के प्रकरण में ज़ब्त वाहनों को राजसात एवं नशे के फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन और बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।
साइबर अपराध और आईटी एक्ट: साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए आम जनता को इसके प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। साइबर अपराध के नए ट्रेंड्स जैसे की म्यूल अकाउंट, पॉइंट ऑफ़ सेल इन्वेस्टीगेशन, सोशल इंजीनियरिंग, फेक APK, ओटीपी फ्रॉड जैसे अन्य साइबर मॉडस ऑपरेंडी पर चर्चाकर साथ ही, आईटी अधिनियम के तहत होने वाले अपराधों की त्वरित जांच और निपटान पर भी जोर दिया गया।*
महिलाओ से संबंधित अपराध: महिलाओ के खिलाफ होने वाले अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी जाए और पीड़ित महिलाओ को त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत होने वाले अपराधों की जांच में तेजी लाने तथा महिला संबंधी मामले में समय सीमा के भीतर चलान न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (Preventive Detention) पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन पर नजर रखने के लिए निवारक निरोध का उपयोग किया जाए। इससे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा हमारा उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर उन्हें न्याय दिलाना है।
यातायात स्थिति और सुरक्षा: यातायात स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर 2025 से नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश जारी किया गया है, इसे प्रभावी रूप पालन किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग में सुसंगत धराओ में कठोर व प्रभावी कार्यवाही करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाएं और दुर्घटनाओ को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
कानून और व्यवस्था: पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाए, छोटी छोटी घटनाएं कब बड़ी घटना का रूप ले ये कहा नहीं जा सकता। कानून व्यवस्था को लेकर सभी हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि थाना चौकी से होने नाइट गश्त में यह सुनिश्चित करे कि गश्त पार्टी थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जरूर पहुंचे, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती और गश्त को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
लंबित शिकायतों का निराकरण: पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ट कार्यालय एवं लोकल स्तर पर प्राप्त लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर शिकायतों का शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उनका त्वरित निराकरण किया जाए, शिकायतों को अनावश्यक लंबित रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अवैध प्रवासियों का चिन्हांकन एवं उन पर कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध प्रवासियों का चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध विधि अनुसार कार्यों की जाए, थाना चौकी छेत्र में आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखे, संदिग्धों की पहचान कर उन पर विधिसम्मत कार्यवाही करें।
पीड़ित मुआवजा योजना: पीड़ित मुआवजा योजना के तहत लंबित मामलों को पूरा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को उनका हक शीघ्रता से मिले और उन्हें न्याय सुनिश्चित किया जाए।
साइबर अपराध, एनडीपीएस और पॉक्सो अधिनियम के प्रति जागरूकता: पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध, एनडीपीएस और पॉक्सो अधिनियम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को इन कानूनों के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें अपराधों से बचने के लिए सचेत किया जाए।
पशु क्रूरता: पुलिस अधीक्षक द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, पशु क्रूरता के मामलों में एंड टू एंड विवेचना करते हुए आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कारवाही किए जाने निर्देशित किया गया।, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
चोरी, नकाबजनी: पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी नकबजनी के लंबित मामलों को जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया। चोरी नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए नाइट गश्त बढ़ाने, थाना के हर क्षेत्र में हर गांव में गस्त करने निर्देशित किया गया
पुलिस अधीक्षक का संदेश: बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने सभी पुलिस कर्मियों से निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाना है। इसके लिए अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य जिले को अपराध-मुक्त बनाना है। इसके लिए हमें ख़ुद ऐक्टिव रहकर मिलकर एक टीम भावना से काम करना होगा और हर स्तर पर अपराधों को रोकने के लिए प्रयास करना होगा। हमें जनता का विश्वास जीतना है और ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं होगी उस तरह जानता को सुरक्षित महसूस कराना है।
पुलिसिंग के आदर्श और अनुशासन: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से अनुशासन बनाए रखने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग के आदर्शों का पालन करते हुए जनता की सेवा की जाए। साथ ही, उन्होंने वर्दी और पुलिस की अच्छी छवि को बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्वदीपक त्रिपाठी, वाड्रफनगर एसडीओपी रामावतार ध्रुव, कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन तथा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, व पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।






















