लक्ष्मी नारायण अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बीपी, शुगर व हार्ट रोगों की जांच कर दी जरूरी सलाह

बलरामपुर। सौंडिक समाज द्वारा रविवार को जिले के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लक्ष्मी नारायण अस्पताल, बलरामपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए करीब 200 से 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर (बीपी), डायबिटीज (शुगर) और हृदय से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई। डॉक्टरों ने सभी मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार नि:शुल्क परामर्श दिया।

विशेषज्ञों ने बताया कि क्षेत्र में खानपान की अनियमितता और दिनचर्या में लापरवाही के कारण बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। शिविर में बड़ी संख्या में शुगर के मरीज भी सामने आए, जिनमें अधिकांश ग्रामीण पृष्ठभूमि से थे।


सौंडिक समाज की पहल पर यह शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया, जिसमें हर मरीज को उचित जांच और चिकित्सकीय सुझाव दिए गए।कार्यक्रम के समापन पर सौंडिक समाज की ओर से लक्ष्मी नारायण अस्पताल की मेडिकल टीम को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का यह प्रयास लोगों को बड़ी राहत देने वाला साबित हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!