बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में 29 मई 2025 को आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2024 – 25 कार्यक्रम में बलरामपुर जिले का नाम शामिल हुआ है। नवाचारी गतिविधियां समूह भारत द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एससीईआरटी में आयोजित इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ से 155 नवाचारी शिक्षकों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया इसी कड़ी में बलरामपुर  विकासखंड की सोनिया गुप्ता सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला- लेंजवापारा विकासखंड बलरामपुर सहित बलरामपुर जिले के राजकुमार जायसवाल मानसरोवर सिंह और ज्योति श्याम को उनके शैक्षणिक नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया वहीं रमेश कुमार साकेत को कार्यक्रम में सतत सहयोग प्रदान करने हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी. रथ अपर संचालक एससीईआरटी, डॉ. बी रघु सहायक संचालक एससीईआरटी बी. एल देवांगन प्राचार्य डाइट रायपुर  डॉ. एस के जैन और के. के. साहू सहित नवाचारी गतिविधियां समूह के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी तथा छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थित रही। समूह प्रमुख सूर्यवंशी ने बताया कि यह समूह देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े नवाचारी शिक्षकों का सबसे बड़ा स्वप्रेरित मंच है। जो सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है। वर्ष 2017 से सक्रिय यह समूह पिछले 4 वर्षों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कर रहा है।

कई चरणों में हुआ चयन

समूह की जिला टीम ने बताया कि कार्यक्रम मूलतः 2024 में आयोजित होना था, लेकिन स्थानीय चुनाव के चलते इसे स्थगित किया गया। कार्यक्रम के लिए पूरे देश में 700 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन स्कूटनी दस्तावेज के सत्यापन एवं साक्षात्कार से कई चरणों के बाद ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का चयन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!