

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर
सोनार समाज की सामाजिक बैठक में शुक्रवार को
कन्या विवाह योजना के तहत शीतल सोनी, अर्चना सोनी व सैजल सोनी को बैंक फिक्स बॉन्ड (FD) दिया गया। तीनो बच्चियों को 21 वर्ष पूर्ण होने पर 101000 रूपए इस योजना से मिलेगा। समाज दारा चलाए जा रहे इस योजना का उद्देश्य बेटी बचाव-बेटी पढ़ाव है, बच्चियों को शिक्षित कर अपने पैर में खड़े होने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। जिसमे समाज के सभी सम्मानीय सदस्यों का सहयोग रहता है जो आने वाले दिनों में बच्चियों के उत्साह वर्धन में मिल का पत्थर साबित होगा। इसके साथ सोनार समाज के द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी सहित सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।






















