अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में एक शौक़ीन बेटे ने अपनी ही मां की शराब के लिए पैसे न देने पर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सेदम में सामने आई। 27 वर्षीय सूखन साय ने अपनी 50 वर्षीय मां तिजो बाई को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

मामले की जानकारी खुद सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि सूखन साय शराब पीने का आदि है और अक्सर घर के सामान बेचकर या परिवार से झगड़ा करके शराब खरीदता है। उस दिन उसने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन मां ने पैसे नहीं दिए। इस पर गुस्साए सूखन ने अपनी मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सूखन साय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल, अंबिकापुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की घरेलू हिंसा की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह मामला एक बार फिर समाज को याद दिलाता है कि शराब की लत और पारिवारिक कलह कितनी विनाशकारी साबित हो सकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!