

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम रेहड़ा में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपने ही पिता की डंडे और हाथ-मुक्कों से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसम्बर की सुबह लगभग 3.30 बजे किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। गुस्से में आकर बेटे ने पिता की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पतेश्वर राम पिता लोहरा (40 वर्ष) निवासी ग्राम रेहड़ा के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।






















