

जशपुर: जशपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगडीह में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपने ही पिता की पत्थर से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आगडीह निवासी बंधु राम (65) का बेटा दीपक राम (25) से अक्सर कहासुनी होती रहती थी। मृतक अपने बेटे को काम न करने पर डांटता था। 17 सितंबर की रात इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ। गुस्से में दीपक ने घर में पड़े फर्श पत्थर से बंधु राम के सिर, नाक और कनपटी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपक ने पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, एएसआई विपिन किशोर केरकेट्टा, एएसआई मनोज भगत, आरक्षक विनोद तिर्की और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।






















