समस्याओं का निराकरण कराने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़,समस्याओं का निराकरण करने मनाया जा रहा सुशासन तिहार

बलरामपुर। सुशासन तिहार के तीसरे दिवस कुसमी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो के मैदान में आम और पीपल पेड़ के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित होकर अपने-अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामरी विधायक शउद्देश्वरी पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य शासन गांव के विकास और प्रगति के लिए सतत् कार्य कर रही हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन अंतर्गत सुशासन तिहार आपके द्वार तक पहुंची जहां आपकी मांग और शिकायत, समस्या संबंधित आवेदन लिए गए। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने अब समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शासन की यही मंशा है कि आपकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। साथ ही समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले यह  सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित आधिकारियों से सभी मांगों और समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने की बात कही।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज ने कहा कि 8 अप्रैल से सुशासन तिहार शुरू हुआ है, जिसमें आवेदन लेकर सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों से कहा कि प्रशासन आपके द्वार तक पहुंच रही है। इसके लिए एक कदम आपको बढ़ाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर स्थल में पहुंच शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी एवं निराकरण के संबंध में जानकारी दी।

शिविर में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती पैकरा के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 3 हितग्राहियों को ट्राइसिकल, राजस्व विभाग के द्वारा 01 हिताग्राही को किसान किताब और बी-1, 1 हितग्राही को वन अधिकारी पत्र पुस्तिका, 1 हितग्राही को फौती नामांतरण और बी-1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 08 हितग्राहियों का जॉब कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राही को व्यय वंदन कार्ड, 1 हितग्राही को बैसाखी, शिक्षा विभाग के द्वारा 7 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र तथा श्रम विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बसंती भगत, उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!