

बलरामपुर/कुसमी। बलरामपुर जिले के कुसमी निवासी समाजसेवी सोमनाथ भगत ने सरगुज़ा संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कुसमी में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक पांडेय को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार व एसडीएम कार्यालय में संलग्न शिक्षकों को हटाने की मांग की है।
समाजसेवी सोमनाथ भगत ने ज्ञापन में कहा कि बलरामपुर में अफ़सर अपना मनमानी राज चला रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन के नियमों का अनदेखा करते हुए कुसमी में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक पांडेय को नियम विरुद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जिसे 15 दिवस के भीतर हटाने की मांग की है। नही हटाए जाने पर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की चेतावनी दी है। वही कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में पदस्थ मनीष कुमार सिंहा (शिक्षक), धीरेंद्र सिंह, मुनेश्वर राम व रामकुमार रवि सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं सभी को उनके मूल पद पर वापस करने की मांग की है।
जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कहा कि जांच चल रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद संलग्न सभी शिक्षकों को हटाया जाएगा।






















