

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सामरीपाठ पुलिस ने पशु क्रूरता और अवैध मवेशी परिवहन के एक संगठित मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो झारखंड और दो छत्तीसगढ़ के निवासी शामिल हैं। मुख्य आरोपी सरफुद्दीन अंसारी उर्फ बंगलू पर पहले भी मवेशी तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम चुटईपाठ निवासी प्रार्थी दुलारचंद कश्यप ने थाना सामरीपाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अक्टूबर की शाम वह खेत में आलू खोद रहा था, तभी एक व्यक्ति चार भैंसों को लाठी से मारते हुए ले जा रहा था। ग्रामीणों ने जब उसे रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम चन्दीर राजवाड़े बताया तथा बताया कि भैंसे सरफुद्दीन और मोजाहिर अंसारी की हैं जिन्हें मजदूरी पर ग्राम खैरेगदाग पहुंचाना था।सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सरफुद्दीन अंसारी, मोजाहिर अंसारी, चन्दीर राजवाड़े और इमामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क) के तहत अपराध दर्ज किया है।जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी सरफुद्दीन पर थाना कुसमी में और इमामुद्दीन अंसारी पर झारखंड के थाना कोरंधा में भी इसी तरह के मामलों में अपराध दर्ज हैं।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, स.उ.नि. आनन्द मसीह तिर्की, प्र.आर. संजय साहू आरक्षक ओमकार रजक धर्मेन्द्र सोनी, रविन्द्र कुमार आदि कार्यवाही शामिल रहे।






















