

अंबिकापुर: भाजपा के शासन काल में चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान का खुलेआम बखिया उधेड़ते लकड़ी तस्करों के बुलन्द हौसले ने एक बार फिर बतौली क्षेत्र में सक्रिय हो गए है विभागीय साठ गांठ से हर रोज भरे बरसात में रात्रि के समय ट्रक में लदे इमरती लकड़ी उत्तरप्रदेश भेजे जा रहे है।

गौरतलब है कि सरगुजा में लंबे समय से लकड़ी तस्कर इमरती लकड़ी के तस्करी में सक्रिय है जो बतौली, लुण्ड्रा,सीतापुर क्षेत्र से सेमर ,नीलगिरी लकड़ियों का तस्करी लगातार कर रहे है ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से खसरा ,विवन निकलवा उनके इमरती लकड़ी को कौड़ी के भाव खरीदकर लाखों की आमदनी का लाभ लेते लकड़ी तस्कर पूरे क्षेत्र में हावी है जो भाजपा शासन में पहुंच परस्त नेताओं से साठ गांठ कर क्षेत्र के हजारों पेड़ो की तस्करी अब तक कर चुके है जहां विभागीय मिलीभगत से तस्करों द्वारा लिफाफा बंद अधिकारियों को भी उचित लाभ दिया जा रहा है

भाजपा का एक पेड़ मां के नाम अभियान की धज्जियां उड़ाते खुद सफेदपोस नेताओं की संलिप्ता से हजारों पेड़ो की बलि तस्कर बेधड़क कर रहे है
आपको बता दें कि भाजपा शासन काल में सरकार द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है जहां आपको एक पेड़ को लगाते दस नेता फोटो खिंचवाने का कोरम पूरा कर रहे है तो दूसरी तरफ इन्हीं नेताओं द्वारा मोटी रकम लेकर तस्करों द्वारा हजारों पेड़ो की तस्करी करने में साथ दिया जा रहा है बड़ी विडंबना की बात है कि इन्हीं छूट भइया नेताओं के चक्कर में उत्तरप्रदेश के तस्कर सरगुजा क्षेत्र में लगातार इन्हीं नेताओं के दम पे सक्रिय होकर बतौली के ग्रामीण जनों से किराया नामा बनावा कर यहां के रहवासी बन रहे है और सरगुजा के हरे भरे वनों को उजड़ने में लगे हुए है।
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में अड्डा खोलकर बड़े मात्रा ने लकड़ी एकत्र कर बाहर भेजा जाता है
आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े तस्कर बाबर खान द्वारा वर्ष भर पूर्व बतौली के मंगारी में इलाहाबाद ढाबा का संचालन किया जा रहा था जो पूरे क्षेत्र के हाव भाव की तस्दीक कर ग्राम विशुनपुर में तस्करों की लोकल फौज तैयार कर लकड़ी तस्करी कर सैकड़ो ट्रक इमरती लकड़ी अब तक उत्तरप्रदेश भेज चुके है जहां अब पूरा विशेष समुदाय इस तस्करी में शामिल होकर तस्करी में उतर आए है जो पूरे सरगुजा में अपनी जाल बिछा नेताओं के संपर्क से अधिकारियों पर भी कंट्रोल कर खुलेआम तस्करी में सक्रिय है बाबर खान का कहना है कि हमारे इस धंधे में सरगुजा के विधायक सहित वन विभाग और कुछ गोदी मीडिया भी शामिल है जिससे यह धंधा आज सरगुजा में जोरो पर है
इस संबंध में भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह ने कहा कि इमारती लकड़ी की अवैध कटाई को रोका जायेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाईकी करवाया जाएगा
इसी तस्करी में रोड़ा बन रहे बतौली थाने के सब इंस्पेक्टर संजय नाथ तिवारी द्वारा अब तक तस्करों के ट्रैक्टर में लदे इमरती लकड़ी को जप्त कर वन विभाग के सुपुर्द नामा किया गया है सब इंस्पेक्टर की यह कारवाई तस्करों सहित छूट भइया नेताओं को हजम नहीं हुआ और बतौली से ट्रांसफर करा अब फिर से बतौली क्षेत्र में तस्करी पैर पसार रहा है।
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे लगातार लकड़ी तस्करी के संबंध में बतौली तहसीलदार तारा सिदार ने कहा कि लकड़ी तस्करों पर कार्यवाही किया जाएगा।






















