
प्रिंस सोनी
अंबिकापुर/लखनपुर: सरगुजा जिले के लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धान खाद बीज की दुकाने कुकुरमुत्ता की तरह खुल संचालित हो रहा है और मनमानी कीमतों में गुणवत्ता विहीन धान बीज धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है यहां किराना दुकानों में छोटे-छोटे ठेलो में बिना कोई मापदंड धानबीज बिक्री किया जा रहा है इसके रोकने वाला या जांच करने वाला कोई भी नहीं है। लखनपुर के कुछ पुराने दुकान को छोड़कर यहां मनमानी तरीके से बीज दुकान में बिना रेट लिस्ट बिना रसीद के महंगे दामों में धान बीज बिक्री किया जा रहा है।

दुकानदार एक दो कंपनी बीज का लाइसेंस लेते हैं और कई कंपनियों के बीज धड़ले से बिक्री करते हैं बढ़िया कंपनी का धान बोल कर किसानो को बिना रसीद के थमा देते हैं दुकानों से किसान बीज लेने के बाद थराह लगाते है कई ब्रांडेड कंपनी के धान बीज लगाने के बाद उग नहीं रहे हैं ।जिससे किसान परेशान है दुकान वाला यह कहकर बला टाल दे रहा है कि हम क्या करें कंपनी वाला ही ऐसा भेज दिया है ना तो दुकान में रेट्स लिस्ट है कोई रसीद देता है किसान काफी परेशान है ना तो कोई अधिकारी कर्मचारी इन दुकानों को जांच नहीं पर कर रहा है जांच करेंगे तो करते केवल जांच के नाम में खाना पूर्ति लखनपुर क्षेत्र के किसान रूदन राम राजवाडे, राजू राम, मंगल राम , सहित के ऐसे किसान हैं जिन्होंने बताया कि धान बीज दुकान से लिया कंपनी ब्रांड का धान देने के बावजूद भी खेतों में थराह किए गए 20 से 40% परसेंट भी कई कंपनियों के धान बीज नहीं उग रहे हैं जिससे किसान काफी परेशान है पैसे के साथ समय का भी नुकसान हो रहा है दुकान वाले से शिकायत करने पर कंपनी हवाला देकर वापस भेज दे रहे हैं किसान ठगा सा महसूस हो रहा है किसानों के सुनने वाला नहीं है कई किसानो मार्केट में कुछ दुकानों में डुप्लीकेट बीज बिक्री के कारण खेती में पीछे जाते हैं जिससे भारी नुकसान होता है महंगे दामों के बीच होने के बावजूद भी धान का नहीं उगना किसान को चिंता में डाल दे रहे हैं। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा नकली धन बीजों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है और इसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
डीडी उप संचालक कृषि पीतांबर दीवान से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया आज ही कि शिकायत मिली है धान बीज की जांच के लिए टीम लखनपुर में भेजा गया है दुकानों की बीज जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।