
राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के आरक्षक सितलेश पटेल एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। वेटलिफ्टिंग एवं पॉवरलिफ्टिंग खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में चयनित होकर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सितलेश 21 अप्रैल को भारतीय टीम के साथ दुबई के लिए रवाना होंगे, जहाँ 22 से 28 अप्रैल तक यूएई दुबई में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होना है।रवाना होने से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सितलेश पटेल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बधाई दी।
सितलेश पटेल वर्तमान में आईजी ऑफिस राजनांदगांव में आरक्षक क्रमांक 505 के रूप में पदस्थ हैं। वे भारत देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग और स्ट्रेंथलिफ्टिंग तीनों ही खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। पिछले कई वर्षों से वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार पदक जीत रहे हैं और अब इतने कम उम्र में भारतीय टीम के कप्तान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
आपको बता दे कि हाल ही में नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित इंटरनेशनल गेम्स में भी सितलेश पटेल ने भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए वेटलिफ्टिंग और पॉवरलिफ्टिंग दोनों में स्वर्ण पदक जीते। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था और भारतीय टीम ने सितलेश के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था।
सितलेश पटेल की यह उपलब्धि न केवल राजनांदगांव जिले के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य और भारत देश के लिए गर्व का विषय है। आगामी 11वीं अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी उनसे देश को एक और स्वर्णिम सफलता दिलाने की उम्मीद है।