बलरामपुर: राज्य सरकार द्वारा संचालित मोर गांव मोर पानी महाअभियान की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण स्तर पर जनजागरूकता और जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत ओदारी भवन परिसर में मोर गांव मोर पानी महाअभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु वृहद स्तर पर श्रमदान से सोख्ता गड्ढा निर्माण का सांकेतिक शुभारंभ किया गया।

इस दौरान सोख्ता गड्ढे का निर्माण, पौधरोपण एवं जल संरक्षण हेतु संकल्प का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत परिसर में बनाए गए सोख्ता गड्ढे का उद्देश्य बारिश के जल को भूमि में समाहित कर भू-जल स्तर को बनाए रखना है। सोख्ता गड्ढा से न केवल वर्षा के जल का संचयन होगा बल्कि आसपास की हरियाली और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगा।इससे आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचाया जा सकता है।साथ ही पंचायत भवन परिसर में पौधे भी लगाए जिससे जल चक्र को संतुलित बनाए रखने  में मदद मिलेगी। इस दौरान पंचायत भवन के प्रांगण में उपस्थिति लोगो को जल संरक्षण की संकल्प भी दिलाई गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!