
अम्बिकापुर: महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बाल विकास परियोजना बतौली में भृत्य के पद पर कार्यरत भोला दास जोकि माह अगस्त-2022 से अब तक बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र, अंतिम सूचना पत्र, आरोप पत्र आदि जारी किया गया है। संबंधित भृत्य को निर्देशित किया गया है कि नोटिस प्रकाशन के 03 दिवस के भीतर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अम्बिकापुर में उपस्थित होकर सुसंगत दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा एक पक्षीय सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जावेगी।