गौरेला पेण्ड्रा मरवाही; मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय पेण्ड्रा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) पवन द्विवेदी और करारोपण अधिकारी  कृपाल सिंह पैकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अनुपस्थित रहने के संबंध में आपके द्वारा किसी प्रकार की सूचना कार्यालय को नहीं दी गई थी। अतः स्पष्ट करें कि आप 03 नवम्बर 2025 को किस कारण से कार्यालय में अनुपस्थित रहे। अपना स्पष्टीकरण मेरे समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। कारण संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में उक्त दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाएगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!