एमसीबी:  शासकीय प्राथमिक शाला बरबसपुर, संकुल बरबसपुर में विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाने के मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए प्रधान पाठक  रधुनाथ प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार 26 नवम्बर 2025, गुरुवार को विद्यालय परिसर में विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद प्रांगण में भारी मात्रा में कचरा और डिस्पोज़ल सामग्री फैली हुई मिली तथा सफाई की जिम्मेदारी निभाने में आयोजनकर्ता पूर्णतः विफल रहा। इस पूरे आयोजन की अनुमति किस अधिकारी से प्राप्त की गई या प्रधान पाठक द्वारा स्वयं स्वीकृति दी गई, इस पर स्पष्टीकरण मांगते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने दो दिवस के भीतर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में जवाब प्रस्तुत न करने अथवा जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में प्रधान पाठक के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी पूर्ण जवाबदेही स्वयं उनकी होगी। प्रशासनिक स्तर पर इस घटना को शिक्षण संस्थानों के नियमों की अवहेलना मानते हुए कड़ाई से लिया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!