CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर विजय कुमार आहके को 2.78 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आहके ने इंटरनल ऑफिस अकाउंट से पैसे निकालकर निजी ट्रेड में इस्तेमाल किया. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

8 महीनों में निकाले 2.78 करोड़ रुपये
रायपुर स्थित एसबीआई के स्पेशलाइज्ड करेंसी मैनेजमेंट शाखा का चीफ मैनेजर विजय कुमार आहके पिछले आठ महीनों से इंटरनल ऑफिस अकाउंट से पैसे निकाल रहा था. इस पैसे को क्रिप्टो करेंसी, ऑप्शन्स और कमोडिटी ट्रेडिंग, धन एप और डेल्टा एक्सचेंज के माध्यम से निवेश कर रहा था. इसकी जानकारी जांच एजेंसियों को दी गई. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक करप्शन विंग (EOW) ने आरोपी के रायपुर स्थित घर पर छापेमारी की कार्रवाई की. प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स जब्त कर लिए गए हैं.

पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
जांच एजेंसियों ने आरोपी विजय आहके की पत्नी के बैंक अकाउंट से 2.78 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं. आरोपी ने मल्टीपल फेक एंट्रीज कर रोल ओवर करता था, ताकि सिस्टम में कोई अलार्म जनरेट ना हो सकें. फेक एंट्रीज डिटेक्ट ना हो सके डयू डेलिजेन्स की कमी को दिखाता है और यह एक जांच का विषय है.

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया
आरोपी विजय आहके को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 67/2025, धारा 316 (5), 318 (4), 61(2), 338, 336 (3), 340 (2) एवं धारा 13 (1)(ए), 13(2), पीसी एक्ट 1988 यथासंशोधित 2018 पंजीबद्ध किया गया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!