सूरजपुर: सूरजपुर जिले के  भटगांव पुलिस ने शिवानी भूमिगत खदान में हुई कॉपर केबल चोरी का पर्दाफाश करते हुए संगठित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। खदान परिसर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख रुपये मूल्य का कॉपर केबल और लोहे का सामान बरामद किया है। मामले में आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रकरण में अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी हैं, जबकि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे वर्कशॉप क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। आवाज देने पर दोनों भागने लगे। पीछा करने पर एक आरोपी पकड़ा गया जिसके हाथ में आरी ब्लेड जैसा औजार था, जिससे सुरक्षा कर्मचारी कुलदीप राजवाड़े को चोट भी लगी। वर्कशॉप लौटने पर यह देखा गया कि कॉपर केबल वायर और अन्य लोहे का सामान चोरी हो चुका था। मामले में भटगांव थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 147/25 दर्ज किया।

डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुखबिरों की मदद से पुलिस ने संदेही कमरान कुरैशी उर्फ राजा, संतोष सिंह उर्फ गुड मार्निंग, राकेश रजक उर्फ खरखट, जितेन्द्र रजक उर्फ लाला और नरेन्द्र सिंह उर्फ पंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद वे केबल से तांबा निकालने ग्राम कमलापुर के नर्सरी पहुंचे थे, जहां पुलिस को देखकर भाग निकले। विश्रामपुर पुलिस ने उस दौरान कमरे में बरामद सामग्री को अलग प्रकरण में जप्त किया था। आरोपियों की निशानदेही पर 25 मीटर कॉपर केबल और अन्य सामान जब्त किया गया।पुलिस ने आरोपियों पर संगठित होकर चोरी करने के कारण धारा 112(2) बीएनएस भी जोड़ी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई राजकिशोर खलखो, प्रधान आरक्षक संजय, सुशील मिश्रा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, श्याम सिंह, विनोद सिंह, राधेश्याम, गौरत, मैडी, विष्णुदत्त सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!