रायपुर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में शिवसेना द्वारा गौ माता की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा जनआंदोलन शुरू किया गया है। आज शिवसेना के प्रदेश कार्यालय रायपुर से “महा हस्ताक्षर अभियान” की शुरुआत शिवसेना प्रदेश प्रमुख  धनंजय सिंह परिहार के करकमलों से की गई। इस अभियान का उद्देश्य गौमाता की रक्षा एवं गौ तस्करी को रोकने के लिए जनसमर्थन जुटाना है।

शिवसेना प्रदेश सचिव कमल सोनी ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान, दुर्ग, कबीरधाम, बालोद और बेमेतरा जिलों  में 1 लाख लोगों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे। इसके लिए शिवसैनिक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे।अभियान की प्रमुख मांगों में गौहत्या पर हत्या का मुकदमा दर्ज करना, गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करना, गौठानों को गौशाला घोषित करना, और कलेक्टर दर पर दो गौ सेवकों की नियुक्ति शामिल है।

इस अवसर पर मधुकर पांडे (प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय कामगार सेना), राकेश श्रीवास्तव (किसान सेना), रेशम जांगड़े (महासचिव), सन्नी देशमुख (युवा सेना अध्यक्ष) सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की सफलता के लिए शोभा शंकर त्रिपाठी, राजेश ठावरे, शिवराम केसरवानी, प्रकाश वर्मा, दिनेश ताम्रकार, शंकर चैनानी, डॉ. संजीव कुमार व मनीष तिवारीको विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!