रायगढ़। जिला में मानवता को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आयी है। जिसमें एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। जहां महिला थाना की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका अपने माता-पिता और दो छोटे भाईयों के साथ रहती थी। उसकी मां दूसरे के घर काम में जाती और उसका पिता घर पर ही रहकर कुछ काम नहीं करता था।

अपने बच्चों के साथ अक्सर किसी न किसी बातों पर मारपीट किया करता था। जहां 26 जनवरी 2023 को बालिका नया कपड़ा पहनकर अपनी सहेलियों के साथ पार्क में घूमने पहुंची और फोटो खींचा रही थी। तभी उसके पिता ने उसे देख लिया और जब वह घर पहुंची।

उसके अगले दिन जब घर में बालिका की मां और दोनों भाई नहीं थे, तो उसका पिता उसे चिल्लाने लगा और मारपीट करते हुए जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बालिका ने उसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी देकर पूरे परिवार को मारने की धमकी देने लगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!