जशपुर। जिले के फरसाबहार विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की खास बात रही मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय की उपस्थिति, जिन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर और उन्हें पाठ्यपुस्तकें, अध्ययन सामग्री और साइकिलें वितरित कर अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

कौशल्या साय ने बच्चों को अच्छी शिक्षा और नियमित पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी विषय में कोई कठिनाई आए तो बच्चे निसंकोच अपने शिक्षकों से प्रश्न पूछें और समाधान प्राप्त करें। उन्होंने शिक्षकों को भी यह जिम्मेदारी याद दिलाई कि बच्चों को मजबूत आधार देने के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना अनिवार्य है, क्योंकि यही बच्चे देश का भविष्य हैं।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, सरपंच, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस उत्सव को शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।

जशपुर शाला प्रवेश उत्सव केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि बच्चों के लिए प्रेरणा और सहयोग का अवसर बनकर सामने आया, जहां उन्हें आत्मविश्वास, संसाधन और समर्थन एक साथ मिला।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!