
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। विकास खंड कुसमी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में शाला प्रवेश उत्सव मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर हीरमुनी निकुंज की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत ने किया।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुचे जनप्रतिनिधियों ने सर्व प्रथम विद्या दायनी माँ सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित व पुष्प चढाकर पूजा अर्चना व प्रार्थना कीया. तत्पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत की प्रस्तुति कर किया गया. जहाँ नव प्रवेशी बच्चों को स्कूली किताब व मिठाई खिलाकर जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रवेश हेतु स्वागत किया।
जहाँ विद्यालय के प्राचार्य नवल साय पैकरा ने पहुचे अतिथियों का मंच पर स्वागत करते हुवे कहा नए प्रवेशी बच्चों को उत्साह का वातावरण मिल सके. इस आशय से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासन ने निर्देश पर सभी विद्यालय में किया जा रहा हैं इसी तारतम्य में हमारे विद्यालय में भी आज शाला प्रवेश उत्सव किया गया हैं।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से सम्बोधित करते हुवे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज ने बालिकाओं के बिच अपने व्यक्तव को साझा कर कहा किसी भी स्थान को हासिल करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करना पड़ता है। बालिकाओं को गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलने हेतु सजग कर कहा हम सभी भी कड़ी मेहनत से ही यहां तक पहुंचे हैं। आप सभी भी मेहनत करेंगे तो निश्चित ही अपनी लक्ष्य तक पहुंचेंगे। दूर दराज से आने वाले छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती वंदन योजना के तहत साईकल का लाभ मिलने की बातों को साझा किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत ने कहा आपलोग रोज स्कूल आते है इसके लिए आपके माता पिता कड़ी मेहनत करते हैं। अपने माता पिता के सपनों को साकार करने परिश्रम पूर्वक अध्ययन करें और लक्ष्य प्राप्त करें।विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक सोनी ने कहा आज का दिन बच्चों के लिए ऐतिहासिक हैं. शिक्षा ही आपके जीवन में वह संम्पति रहेगा की जितना भी आप खर्च करेंगे वह बढ़ते जायेगा शिक्षा कभी समाप्त नहीं होता हैं. शिक्षा बाटने से हमेशा शिक्षा की बढ़ोतरी होती हैं। सरस्वती माता के महत्व को बच्चों के बिच साझा किया. बच्चों को अपने – अपने लक्ष्य प्राप्ति तथा कुसमी का नाम रोशन करने अच्छे शिक्षा ग्रहण की शुभकामनायें दिया।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित कर मातृशक्ति का स्थान सर्वपरी बताया। इसके अलावा कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाए इस ओर ध्यानाकर्षित कराते हुवे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सभी के बिच साझा किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त हो चुके प्राचार्य माणिकचंद गुप्ता को मुख्य अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज ने साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यालय के प्रांगण में जल भराव की समस्याओं पर ध्यानाकर्षित कराते हुवे मुख्य अथिति को अवगत कराया इस पर समस्या दूर करने का आश्वासन मुख्य अतिथि खुले मंच पर द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान राजेश्वर गुप्ता, मो शमीम, इंद्रदेव निकुंज, देवसाय, पारसनाथ पाल सहित विद्यालय के शिक्षक – शिक्षीकाए तथा भारी संख्या में छात्राए उपस्थित थे।