सूरजपुर( दीपेश कुशवाहा) : सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशों के परिपालन में अगस्त माह में संकुल स्तरीय प्रथम मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन कलेश्वरी कुर्रे जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक दो के मुख्य आतिथ्य, सत्यनारायण जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य के अध्यक्षता तथा बाबूलाल यादव अध्यक्ष एसएमडीसी हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, राहुल जायसवाल सांसद प्रतिनिधि हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, डॉ. सुनील श्रीवास्तव चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी, सकेश्वर सिंह जनपद सदस्य,  संगीता रोहित प्रताप सिंह सरपंच रामनगर,  अंबिका सिंह सरपंच रामपुर,  दिल प्यारी सिंह सरपंच सरस्वतीपुर, राजेश राजवाड़े मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक जमुना यादव, लखन लाल कुर्रे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, शिवलाक सिंह उपसरपंच रामनगर, गोवर्धन राम उपसरपंच सरस्वतीपुर, प्रदीप प्रजापति, गंगासागर जायसवाल एवं झुन्नु लाल राजवाड़े द्वय सेवानिवृत शिक्षकों के विशिष्ट आतिथ्य में की गई। इस दौरान रामनगर, रामपुर, सरस्वतीपुर और रुनियाडीह के उपसरपंच, समस्त पंच, रामनगर संकुल के समस्त शिक्षक तथा बड़ी संख्या में बच्चों के पालक उपस्थित रहे।

बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि मां सरस्वती के पूजन अर्चन तथा वंदन से कार्यक्रम प्रारंभ की गई। संकुल प्रतिवेदन संकुल प्रभारी तथा हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के प्राचार्य  सुषमा बखला द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में निर्धारित एजेंडा अंतर्गत 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे बच्चों का कोना, घर का वातावरण, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, अकादमी प्रगति, पुस्तक उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, नेवता भोज, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सहित छात्रवृत्ति एवं विभागीय अन्य योजनाओं का डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे दीक्षा एप्प एवं ई जादुई पिटारा के माध्यम से शिक्षा संबंधित जानकारियां जनप्रतिनिधियों के सुझाव अनुरूप साझा की गई तथा शिक्षकों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।

सत्यनारायण जायसवाल, बाबूलाल यादव, सकेश्वर सिंह,  संगीता रोहित प्रताप सिंह,  अंबिका सिंह,  दिल प्यारी सिंह, लखन लाल कुर्रे, द्वय शिक्षाविद्  गंगासागर जायसवाल एवं झुन्नु लाल राजवाड़े द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित पालको एवं शिक्षकों को बच्चों के प्रति जवाबदेही बनने तथा उन्हें सतत रूप से पढ़ाई में सहयोग करने एवं शैक्षिक वातावरण निर्माण करने में सहयोग देने को कहा। शिक्षकों की ओर से  शुभावति प्रसाद, रामचंद्र जायसवाल, राम चरण सिंह, अनुराधा झा तथा पालकों की ओर से अमरेश प्रसाद राजवाड़े द्वारा बच्चों तथा स्कूल की विभिन्न समस्याओं को रखा।

इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुधाकर बिसेन सहायक मत्स्य अधिकारी ने पूरे समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की। व्यास देव राय सह प्रभारी यातायात विभाग सूरजपुर द्वारा यातायात नियमों को बताया गया। आपने बताया कि पचास सीसी से कम क्षमता गाड़ी का उपयोग बच्चों द्वारा किए जाने पर लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती, दो पहिया वाहन उपयोग करते समय हेलमेट का उपयोग हमेशा करना चाहिए, मोटरसाइकिल में दो से अधिक सवार यात्रा नहीं करनी चाहिए, नशा करके गाड़ी कभी भी नहीं चलाना चाहिए, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए, अट्ठारह साल से अधिक उम्र के बच्चों का लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही गाड़ी चलाने को देना चाहिए तथा गाड़ी के समस्त पेपर जैसे इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा आर सी बुक हमेशा दुरुस्त व साथ रखने चाहिए। कार्यक्रम में उल्लास साक्षरता शपथ बाबूलाल यादव द्वारा तथा नशा मुक्ति की शपथ सत्यनारायण जायसवाल द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सीमांचल त्रिपाठी द्वारा तथा आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक रामनगर विजेंद्र लाल जायसवाल  द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुशवाहा, भैयालाल सिंह, अन्नु लाल राजवाड़े, अनुराग सिंह राठौर, आशीष स्वर्णकार, रिजवान अंसारी, सुचिता खलखो, पूनम गुप्ता, उमा जायसवाल, घरभरन सिंह, जुलिता टोप्पो, कृष्णा कुमार ठाकुर,नूतन लकड़ा, रीना रोस कुजूर संतोष गुप्ता तथा शिवकुमारी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!