

बलरामपुर/राजपुर। शासकीय महाविद्यालय राजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ 2 दिसंबर को पंचायत भवन कर्रा में किया गया । उद्घाटन समारोह में ग्राम सरपंच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम उपसरपंच, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसरगण, प्राथमिक शाला कर्रा के प्रधानपाठक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात NSS स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से ‘‘स्वच्छ गांव–स्वस्थ गांव’ और नशा मुक्त समाज’ का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य जीतन राम पैंकरा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा शक्ति को समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के कार्यों से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक समरसता को मजबूत बनाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन, सहयोग और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच जयंती कुजूर ने कहा कि NSS के युवा गांव में बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भी कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि युवा शक्ति और ग्रामीण समुदाय मिलकर विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उपसरपंच ने भी अपने संबोधन में NSS इकाई द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।साथ ही उन्होंने पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
उद्घाटन समारोह में कर्रा गांव के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उत्साह जताते हुए बताया कि NSS शिविरों से न केवल छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित होती है, बल्कि गांव में कई सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिलते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामीण विकास, स्वच्छता और जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। उद्घाटन समारोह का संचालन NSS यूनिट के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी ने दिया। सात दिवसीय यह शिविर रोजाना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गांव में जागरूकता और विकास को गति प्रदान करेगा।






















