बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सनावल क्षेत्र के ग्राम कुंदरु में रविवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की जुताई को लेकर हुए इस विवाद में एक ही परिवार के सात लोगों ने मिलकर टांगी और लाठी-डंडों से हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तालकेश्वरपुर निवासी श्याम सुंदर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे और उनका परिवार पिछले 18-20 वर्षों से ग्राम कुंदरु व औरादामर के पास की करीब दो एकड़ जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। शनिवार को जब श्याम सुंदर अपने पिता और भाई के साथ खेत की जुताई कर रहे थे, तभी कुंदरु निवासी देवदत्त यादव टांगी लेकर अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। उनके साथ भागीरथी यादव, शिव बरत, राधेश्याम यादव, मदनमोहन यादव, श्याम नारायण यादव और आनंद यादव भी शामिल थे।इन सभी ने पहले गाली-गलौज किया, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। आरोप है कि टांगी से राजेश के सिर पर वार किया गया, जबकि महेश्वर यादव को लाठी-डंडों से पीटकर पसली में गंभीर चोट पहुंचाई गई। दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस मामले में  सनावल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/2024 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(1), 191(2), 190, 296, 351(2), 115(2), 109(1) के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा भी जब्त कर लिया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!