

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा मदिरा दुकानों में कार्यरत मुख्य विक्रयकर्ता, विक्रयकर्ता, मल्टीपरपस वर्कर एवं सुरक्षा गार्ड द्वारा अपने स्वयं के वेतन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए सेवा सुविधा एप्प प्रारंभ किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता द्वारा मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा के लिए एप्प प्रारंभ किया गया है। इस मोबाइल एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।






















