मझगंवा। इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दुबटिया–मझगंवा मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान दरमोहली निवासी लक्ष्मण सिंह गोंड के रूप में हुई है। शव देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई होगी। पुलिस का मानना है कि संभवतः किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा राज़ साफ
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह साधारण सड़क हादसा हो सकता है, लेकिन इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।

पुलिस की अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी। अगर इसमें किसी की लापरवाही या साजिश पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!