
अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्ष 2022, 2023 एवं 2025 में पदोन्नत हुए छात्रावास अधीक्षकों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग किया जाना है। आदिवासी विकास विभाग सरगुज़ा के सहायक आयुक्त ने बताया कि सरगुजा जिले अंतर्गत पदस्थ छात्रावास अधीक्षकों की आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास अटल नगर नवा रायपुर के आयुक्त द्वारा जारी छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’स’ एवं छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’द’ की अनन्तिम पदक्रन सूची 01 अप्रैल 2024 के अनुसार वरिष्ठता सूची तैयार कर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अम्बिकापुर के सूचना पटल पर प्रकाशित किया गया है। उक्त सूची में किसी भी अधीक्षक को आपत्ति हो तो 18 जून 2025 को प्रातः 11.00 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। समस्त पदोन्नत अधीक्षक श्रेणी ’स’ का 18 जून 2025 को दोपहर 01ः00 बजे आदिवासी विकास सहायक आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में पदस्थापना हेतु काउंसलिंग आयोजित है।