

अंबिकापुर: आमनागरिकों कों साइबर ठगी के नये नये तरीको से जागरूक कर ठगी की घटनाओ से बचाव करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा अपील जारी की गई हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपील जारी करते हुए कहा कि ऑनलाइन ठगी, साइबर फ़्रॉड जैसी घटनाओ के बारे मे अलर्ट रहने के बावजूद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं, साइबर ठगों द्वारा अब वाट्सएप के जरिये अंजान एपीके फ़ाइल भेजकर निजी सुरक्षा मे सेंध लगाई जा रही हैं, और एपीके फ़ाइल डाउनलोड करने वाले उपयोगकर्ता का मोबाइल हैक कर एक्सेस प्राप्त कर साइबर ठगी की घटनाओ कों अंजाम दिया जा रहा हैं, साइबर ठगी के नए नए तरीकों से आमनागरिकों कों सतर्क करने एवं साइबर ठगी से बचने के विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय पर अपील के माध्यम से आवश्यक जानकारी साझा किया गया हैं।
01) एपीके फ़ाइल की लिंक के जरिये साइबर फ़्रॉड :–
साइबर ठगों द्वारा व्हाट्सएप पर बैंक या आधार अपडेट, किसान योजना, आवास योजना, आरटीओ चालान, निमंत्रण पत्र, एलपीजी सब्सिडी, ई सिम अपग्रेडेशन/एक्टिवेशन अथवा किसी अन्य शासकीय योजना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एपीके फाइल का लिंक बनाकर व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा हैं, एपीके फ़ाइल कों डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है, जिससे ठग फोन का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं। साथ ही फ़ाइल इनस्टॉल होने के पश्चात यूजर के सारे परमिशन अलाउ हो जाते है, साइबर ठगों द्वारा ऐसे एपीके फ़ाइल वाट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर से भिन्न भिन्न ग्रुपो में भेजा जा रहा हैं, ठगों द्वारा भेजी गई एपीके फ़ाइल से आपकी निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि आसानी से प्राप्त कर खाते से वित्तीय लेनदेन कर ठगी का शिकार किया जाता है। व्हाट्सएप हैक हो जाने पर, आपसे जुड़े सभी ग्रुप्स में यह फाइल भेजी जाती है, जिससे एक चेन बनती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन एवं बैंक खातों को निशाना बनाया जाता है।
अगर मिले ऐसा लिंक तो बरते सावधानी:
यदि आपके व्हाट्सएप या किसी अंजान ग्रुप में बैंक या आधार अपडेट, आरटीओ चालान, निमंत्रण पत्र के नाम पर कोई एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने पर साइबर ठग आपकी सारी निजी जानकारी चुरा सकते हैं, प्राप्त कर सकते हैं और वित्तीय नुकसान पंहुचा सकते है ऐसी कई घटनाये अभी सामने आई है जिसमे खाता धारको के खाता से बिना अनुमति पैसा निकासी की घटना हुई है।
सावधानियां, जो आपको रखनी चाहिए:
• अपने व्हाट्सएप की सेटिंग मे जाकर ऑटोमेटिक डाउनलोड का ऑप्शन बंद कर दें।
• अज्ञात लिंक न खोलें: किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें।
• टू-स्टेप वेरिफिकेशनः अपने व्हाट्सएप को हमेशा टू- स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।
• केवल आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें, अन्य श्रोतो से प्राप्त किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड ना करें।
• साइबर हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें: यदि गलती से डाउनलोड हो जाए, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
आमनागरिक सरगुजा पुलिस के अधिकृत व्हाट्सएप चैनल से जुड़े और सतर्क रहे, निचे चैनल का लिंक दिया गया है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb6AX5pKgsO0nTDxIm1i






















