

बलरामपुर: विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलकोना में युक्तधारा योजना अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के विकास कार्यों का चयन और प्राथमिकता निर्धारण करने हेतु ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने जियोलॉजिकल नक्शे का अवलोकन करते हुए संभावित कार्यों का मूल्यांकन किया। जिसमें नवीन तालाब, छोटे तालाब, डबरी और अन्य जलस्रोत विकास कार्य शामिल हैं। उपस्थित नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यों को प्राथमिकता के क्रम में व्यवस्थित किया, जिससे जल संरक्षण, भू-जल स्तर सुधार और ग्रामीण आजीविका में सीधे लाभ सुनिश्चित हो सके।
ग्रामसभा में ग्राम सभा अध्यक्ष, पंचगण, तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक और एनआरएलएम समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर चयन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे योजना की पारदर्शिता और स्थानीय सहभागिता सुनिश्चित हुई। ग्रामवासियों ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया से न केवल विकास कार्यों का सही क्रियान्वयन होगा, बल्कि क्षेत्र में जल-संरक्षण, कृषि विकास और स्थानीय संसाधनों के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि युक्त धारा योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत चयनित कार्यों को प्रभावी, पारदर्शी और समुदाय आधारित बनाना है, ताकि ग्रामवासियों को उनकी जरूरतों के अनुसार विकास का लाभ मिल सके।






















