बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर गेउर हरीतिमा में वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश में राजपुर में ANR वन क्षेत्रों एवं अन्य वन क्षेत्रों में बीज बोआई, सह पौधरोपण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अथिति बी.पी. सिंह वानिकी विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन केंद्र अरण्य भवन रायपुर (छ. ग.) के द्वारा ANR वन क्षेत्रों एवं अन्य वन क्षेत्रों में बीज बोआई, सह पौधरोपण की महत्वपूर्ण विधियों को बारीकियों से फील्ड में प्रैक्टिकल कराकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्य अतिथि बी.पी. सिंह व वनमंडलाधिकारी अलोक कुमार बाजपेयी ने एक पेड़ मां के नाम महा अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। इसके साथ ही वनों के घनत्व को बढ़ाने हेतु उपरोक्त अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान कार्यशाला में बलरामपुर उप वनमंडलाधिकारी संतोष पांडेय, राजपुर उप वनमंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, राजपुर वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, कुसमी वन परिक्षेत्राधिकारी काली राम, शंकरगढ़ वनपरिक्षेत्राधिकारी आशा मिंज, सुशील ठाकुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा वन मंडल के एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्टर, वनरक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!