

बीजापुर: बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर हो गए हैं। मौके से .303 रायफल समेत अन्य हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान जंगल क्षेत्र में घेराबंदी के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने मौके से मृत माओवादियों के शव बरामद किए हैं।बरामद हथियारों में .303 रायफल के अलावा विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी शामिल हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।





















