बलौदाबाजार: स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव में रूचि नहीं लेने पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव में कोताही बरतने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत झीपन के सचिव शिवप्रसाद साहू के द्वारा शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय के रखरखाव में किसी प्रकार की रूचि नहीं लेना और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला पंचायत के द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के भाग दो नियम 4 के तहत ग्राम पंचायत सचिव शिवप्रसाद साहू को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत झीपन का अतिरिक्त प्रभार संजय कुमार वर्मा ग्राम पंचायत सचिव भटभेरा को दिया गया है। निलंबन अवधि में शिवप्रसाद साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत सिमगा निर्धारित किया गया है। इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!