
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहीं। इस दौरान वे वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झलरिया पहुंचीं, जहां उन्होंने विभिन्न हितग्राही योजनाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया।

प्रभारी सचिव ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी मानकी देवी से उनके पुराने और नए आवास को लेकर संवाद किया। इसके बाद उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत मानकी देवी के आवास परिसर में आम का पौधा रोपित किया।

जल संरक्षण सप्ताह के तहत ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान में भी सचिव ने भागीदारी निभाई। उन्होंने मानकी देवी के परिवार के साथ मिलकर सोखता गड्ढा निर्माण में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया।इसके अलावा सचिव श्रीमती कंगाले ने झलरिया की निवासी एवं महिला स्व-सहायता समूह सदस्य फूलमति कुमरिया के टमाटर खेत का निरीक्षण किया। समूह से लोन लेकर फूलमति ने 1 एकड़ में टमाटर की खेती कर अब तक 70-80 हजार रुपये का लाभ कमाया है। प्रभारी सचिव ने फूलमति की सराहना करते हुए उसे ‘लखपति दीदी’ बनने की दिशा में अग्रसर बताया। इस अवसर पर फूलमति ने उन्हें टमाटरों से भरी टोकरी भेंट की।

दौरे के दौरान प्रभारी सचिव ने झलरिया स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान का निरीक्षण कर भंडारण और वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने संधारित पंजीयों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर पूरक पोषण आहार की स्थिति की समीक्षा की।