बलरामपुर:  संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के प्रभारी सचिव  अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
प्रभारी सचिव ने धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य सेवाएं, जनजातीय विकास, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर समयबद्धता और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव  शरण ने धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा करते हुए विगत वर्ष की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या, बारदाने की उपलब्धता, भौतिक सत्यापन की स्थिति तथा संग्रहण केंद्रों की क्षमता, किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई तुहर टोकन मोबाइल ऐप की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली।

प्रभारी सचिव ने कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप केवल वास्तविक पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में तौल मशीनें और बारदाना उपलब्ध रहे, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।प्रभारी सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी अवधि में सभी केंद्रों पर नियमित मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को खरीदी प्रक्रिया के दौरान बेहतर व्यवस्था मिल सके। साथ ही उन्होंने अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर भी लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों का पंजीयन करने के लिए शिविर लगाकर पंजीयन कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमिहीन पीवीटीजी समुदाय के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का समुचित लाभ सुनिश्चित करने को कहा।

प्रभारी सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा पीएम जनमन आवास की समीक्षा करते हुए जारी की गई किस्तों की जानकारी ली और अपूर्ण आवासों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीकृत मनरेगा जॉब कार्डधारियों की सक्रियता और परिश्रमिक भुगतान की जानकारी ली तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं लखपति दीदी अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आजीविका कार्यों में आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उत्पादों में वैल्यू एडिशन तथा विपणन पर कार्य करने के सुझाव दिए।

प्रभारी सचिव ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय कर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन, आरोग्य मंदिर, एसएनसीयू सेवाओं तथा टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड बनाए जाने की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने एनीमिया नियंत्रण के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आदि कर्म योगी अभियान, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान तथा पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पहाड़ी कोरवा जनजातीय परिवारों को सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने सुदूर क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्यों को गति देने तथा पीएम सूर्य घर योजना में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जिले में अब तक की गई सभी कार्यवाहियों की प्रभारी सचिव ने समीक्षा की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर  आर.एस. लाल,  अभिषेक गुप्ता,  चेतन बोरघरिया सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!