

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ डीएवी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा की डंडे से पिटाई करने और 100 बार उठक बैठक कराने वाली शिक्षिका पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
सीतापुर थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के बड़े पिताजी अनुराग कुमार ने थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि डीएवी बच्ची के साथ डीएवी प्रतापगढ़ में पदस्थ शिक्षिका नम्रता गुप्ता( 30 वर्ष) के द्वारा बांस के डंडे से पिटाई किया गया है और 100 बार उठक बैठक कराया गया जिससे उसके घुटना, कमर, रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296,115(2),75 82 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।






















