अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर पुलिस ने 14 घरों में हुई चोरी के मामले में दूसरा आरोपी दीपक सोनवानी को गिरफ्तार कर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पहले मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। चोरी की घटना में कुल लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया था।

पुलिस ने  बताया कि कुनाल सिन्हा जो मैनपाट नर्मदापुर बरिमा में रहते हैं, उसने ने बताया कि वह और अन्य किरायेदार 04 अक्टूबर को दशहरे के दौरान अपने घर नहीं थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने कुल 14 रूमों में चोरी की। चोरी गए सामान में घड़ियाँ, 02 मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नेकबैंड, ब्लेज़र, जूते, LCD टीवी, वुफर, HP लैपटॉप, पंखा, गैस सिलेंडर, नगद राशि सहित अन्य मूल्यवान वस्तुएँ शामिल थीं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 580/25 के तहत धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पटेल ने बताया कि दीपक सोनवानी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दीपक सोनवानी को पकड़ लिया। आरोपी ने चोरी की घटना में शामिल होने की पूरी स्वीकारोक्ति की और बताया कि अधिकांश चोरी का सामान मुख्य आरोपी द्वारा ले जाया गया, जिसे पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस में आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी तथा आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह और रमन मंडल की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!