कोरबा: कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की दीपका खदान में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्टिंग के समय उछला पत्थर पास से गुजर रहे एक किसान के सिर पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर देर रात करीब 11 बजे तक प्रदर्शन किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और CISF के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। लोगों का आरोप था कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा और रोजगार देने की मांग की।मृतक की पहचान रेकी गांव निवासी 60 वर्षीय लखन लाल पटेल के रूप में हुई है। मृतक के बेटे अनिल कुमार पटेल ने बताया कि उनके पिता हरदीबाजार में अपने साढ़ू भाई के घर गए थे और वहां से पैदल लौटते समय खदान क्षेत्र के पास ब्लास्टिंग हो रही थी, इसी दौरान उछला पत्थर सिर पर लगने से उनकी मौत हो गई। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लगातार प्रदर्शन के बाद SECL प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त हुआ।

वहीं SECL प्रबंधन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि एरिया प्रबंधन द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!