दुर्ग। अमलेश्वर थाना क्षेत्र में खारून नदी में दो नाबालिग युवक डूब गए, जिसमें से एक का शव SDRF की टीम ने गुरुवार सुबह बरामद किया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह घटना बुधवार को हुई जब छह दोस्त नदी में नहाने गए थे। तेज बहाव और भंवर में फंसने के कारण 16 वर्षीय आशीष सरोज और 15 वर्षीय यशवंत हरपाल नदी में बह गए।

जानकारी के अनुसार, आशीष सरोज, जो बजरंग नगर वार्ड 37 का निवासी था, ग्राम जमराव के पांच अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ अमलेश्वर थाना क्षेत्र की खारून नदी में नहाने गया था। अचानक पानी के तेज बहाव ने दोनों को फंसा लिया। बचने के प्रयास में बाकी चार दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी।

एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार रात आठ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों नाबालिगों को खोजने में असफल रही। गुरुवार सुबह, अनुभवी डाइवर्स इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने डीप डाइविंग कर लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आशीष का शव नदी से बाहर निकाला।

पुलिस ने शव को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यशवंत की खोज जारी है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल छाया हुआ है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटना की जांच कर रही है और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!