

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के ग्राम महाराजगंज तहसील बलरामपुर में खसरा नंबर 1584, रकबा 0.760 हेक्टेयर की सरकारी भूमि पर चल रहे अवैध कब्जे और निर्माण को प्रशासन ने आज दिनांक 9 अगस्त को सख्ती से रोक दिया। मुखबिर से सूचना मिलते ही अनुविभागीय दंडाधिकारी आनंद राम नेताम ने टीम गठित कर स्वयं मौके पर पहुंचकर नेतृत्व करते हुए कार्रवाई की।
अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा मौके पर कब्जा करने वाले व्यक्ति से दस्तावेज मांगे गए, परंतु कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। कब्जाधारी ने स्वयं स्वीकार किया कि भूमि सरकारी है। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल निर्माण सामग्री जब्त कर पंचायत सरपंच के सुपुर्द की और कब्जा रोकने के लिए खोदे गए गड्ढों को जेसीबी से भरवाया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उक्त भूमि के एक हिस्से में महतारी सदन का निर्माण हो रहा है और दूसरे हिस्से का आवंटन बालक छात्रावास के लिए किया गया है। एसडीएम ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे न तो स्वयं अतिक्रमण करें और न ही किसी को करने दें, ताकि विकास कार्य में बाधा न हो।
कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी आनंद राम नेताम , बलरामपुर नायब तहसीलदार रवि कुमार भोजवानी, हल्का पटवारी महाराजगंज पंकज कच्छप और चौकी गणेशमोड़ सहित पुलिस बल मौजूद रहा।






















