लखनऊः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है। इसकी वजह से कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, सीतापुर, औरैया में ठंड और कोहरे के कारण 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। इन जिलों में स्कूल अब 12 जनवरी को खुलेंगे।

लखनऊ में बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ के डीएम ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। यह आदेश जिले में CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा। लखनऊ में अब स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे।

झांसी में 10 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश

झांसी के डीएम ने भी शीतलहर के कारण 8वीं क्लास के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिले में 12 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

कानपुर में 12 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

कानपुर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिला प्रशासन ने शीतलहर के कारण 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है।

प्रयागराज में 12वीं क्लास के सभी स्कूल बंद

प्रयागराज जिले में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यहां पर भी 12 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। 11 जनवरी रविवार होने के नाते छुट्टी रहेगी।

सीतापुर और औरैया में 8वीं तक स्कूल बंद

सीतापुर और औरैया जिले में ठंड के कारण 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के निर्देशों के बाद प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, परिषद, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त और CBSE/ICSE बोर्ड स्कूलों को कक्षाएं निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।

वाराणसी में भी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे

कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण वाराणसी में भी सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम ने जिले के सभी राजकीय विद्यालय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में 10 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। जिले में 11वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम ने कहा है कि स्कूल चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

यहां पर भी 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

इससे पहले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद में सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। कई प्राइवेट स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!