
नवप्रवेशी बच्चों का हुआ स्वागत, अभिभावकों ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौधरोपण
बलरामपुर। शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत के अवसर पर राजपुर के संकुल केंद्र घोरगड़ी में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। ग्राम पंचायत घोरगड़ी की सरपंच सुसैना केरकेट्टा एवं क्षेत्र की बीडीसी सदस्य सुंदरमणी ने कार्यक्रम का शुभारंभ नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें भेंट की गईं। वहीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक रमेश सोनी ने जानकारी दी कि यह आयोजन राज्य सरकार की पहल पर शिक्षा को सशक्त बनाने एवं शत-प्रतिशत बच्चों के विद्यालयीकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
संकुल प्रभारी अभय कुजूर एवं शिक्षक बद्रीनाथ तिग्गा ने अभिभावकों से अपने बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की।
अपने संबोधन में सरपंच सुसैना केरकेट्टा ने कहा, “हम सभी को शाला प्रवेश उत्सव के मूल उद्देश्य को आत्मसात कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि हमारा गांव शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।”
इस दौरान बीडीसी सदस्य सुंदरमणी ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम की विशेष पहल के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर 15 फलदार पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, शिक्षक और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस आयोजन में संकुल प्रभारी अभय कुजूर शिक्षक बसंत एक्का, रोसलीन कुजूर, अंजना बरिहा, रमेश सोनी,श्याम सुंदर, रामराज यादव, बद्रीनाथ तिग्गा,कन्हैया लाल राजवाड़े, धर्म अमरशीला, पतियो सहित बड़ी संख्या में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।