बलरामपुर।बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में उधार के पुस्तक से स्थानीय विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि छात्र-छात्राएं  पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान दे। शिक्षा अनमोल रतन है आज के युग में शिक्षित होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि छात्र छात्राएं ही देश के भविष्य हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह ने कहा कि पढ़ाई  अत्यंत जरूरी है आधी अधूरी पढ़ाई घातक होती है। पालक छात्र-छात्राएं को स्कूल भेजे। नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, सभी पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे, मोबाइल फोन से दूरी बनाएं रखे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय भगत, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने भी उद्बोधन किया।

जनप्रतिनिधियों के प्रति पत्रकारों में दिखी नाराजगी

शाला प्रवेश उत्सव के दौरान पत्रकारों को तो बुला लिया गया था। मगर पत्रकारों के बैठने के लिए कुर्सी तक व्यवस्था नही थी। विधायक और स्थानीय नेताओं ने पत्रकारों को अनदेखी किया। पत्रकारों ने विधायक सहित स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जताई।

आमंत्रण कार्ड में विपक्ष या वार्ड पार्षद नाम नहीं

नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है। आमंत्रण कार्ड में विपक्ष न तो वार्ड पार्षद का नाम था। नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे कार्यक्रम को भाजपा मय बना दिया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार ने कहा कि अभी पुस्तक नही आ पाया है, दूसरे स्कूल से पुस्तक मंगाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया है। एक सप्ताह में पुस्तक आ जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!